नई दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्टरी भी बंद। न किसी सीरियल की शूटिंग हो रही है और न ही किसी फिल्म की। इस वजह से दूदर्शन पर कुछ पुराने सीरियल्स को दोबारा से टेलीकास्ट किया जा रहा है। दूरदर्शन पर वैसे तो अब कई पुराने सीरियल्स दोबारा टेलीकास्ट हो रहे हैं, लेकिन सबसे पहले शुरू किया था ‘रामायण’।
रामायण के टेलीकास्ट होते है इसकी स्टार कास्ट फिर से चर्चा में आ गई है। सोशल मीडिया पर सबकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं इन सबके बीच रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया की एक फोटो वायरल हो रही है जिममें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि ये फोटो काफी फुरानी है। इस फोटो को दीपिका ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये उस वक्त की फोटो है जब दीपिका वड़ोदरा से चुनाव में खड़ी हुई थीं।
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक पुरानी फोटो उस समय की जब मैं वड़ोदरा के चुनाव में खड़ी हुई थी। मेरे साथ दाएं तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हैं, फिर लाल कृष्ण आडवाणी, फिर मैं और चुनाव के इंचार्ज नलिन भट्ट। अपने ट्वीट में दीपिका ने पीएम मोदी को भी टैग किया है।
बता दें कि रामायण के प्रसारण के बाद से दूरदर्शन को काफी देखा जा रहा है। यह अभी लोगों की पहली पसंद बन गया है। फिलहाल रामायण का प्रसारण दिन में दो बार होता है, सुबह 9 बजे और रात में 9 बजे। वहीं महाभारत का प्रसारण डीडी भारती पर किया जा रहा है, जिसे भी लोग पसंद कर रहे हैं।
रामायण के प्रसारण को लेकर ट्विटर पर उठे सवाल :
ट्विटर पर एक यूजर ने दूरदर्शन पर सवाल उठाते हुए लिखा कि चैनल मोजर बेयर डीवीडी के जरिए चैनल पर रामायण का प्रसारण कर रहा है। यूजर ने अपने ट्ववीट में लिखा- 'इस ट्वीट के लिए मैं माफी चाहती हूं। लेकिन, दूरदर्शन रामायण को एक मोजर बेयर डीवीडी के जरिए चला रहा है वो भी वॉटरमार्क के साथ। इसके बाद दूरदर्श सीईओ ने इसका जवाब भी दिया और उनके दावे को गलत बताया। यूजर ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें मोजरबीयर का लोगो था। इसके बाद सीईओ यूजर के ट्वीट का का जवाब देते हुए लिखा- 'ये दूरदर्शन का तो नहीं लगता। आप कृपया अपना सोर्स दोबारा चेक करें।'