वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप के ढेरों हैं अवसर, मिल रहा अच्छा स्टाइपेंड भी


नई दिल्ली,  कोरोना लॉकडाउन के इस दौर में ऑफिस बंद हैं। इसलिए कॉलेज के उन छात्रों के लिए काफी समस्याएं हैं, जिन्हें इंटर्नशिप करनी है। जाहिर तौर पर मौके कम हो गए हैं, लेकिन खत्म नहीं हुए हैं, क्योंकि कई कंपनियां हैं, जो ऑनलाइन इंटर्नशिप के मौके दे रही हैं। इस तरह की इंटर्नशिप में छात्र वर्क फ्रॉम होम के मोड में रहकर काम का अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं। इसके लिए कई कंपनियां बढ़िया स्टाइपेंड भी दे रही हैं। आइये जानते हैं कि किन सेक्टर्स में वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप के मौके हैं और कहां मिलेगी इनकी जानकारी। साथ ही जानें इसके फायदे और सीमाएं-


कोरोना लॉकडाउन के बाद बढ़ी ऑनलाइन इंटर्नशिप


जाने-माने करियर काउंसलर जितिन चावला ने बताया कि दूसरे देशों में पहले से ऑनलाइन इंटर्नशिप का काफी कच्लर है, लेकिन लॉकडाउन के बाद भारत में भी कई इंटर्नशिप प्लेटफार्म्स ऑनलाइन इंटर्नशिप करा रहे हैं। हालांकि भारतीय ऑनलाइन इंटर्नशिप प्लेटफार्म्स विदेशों जितनी तकनीकी से लैस नहीं हैं। फिर भी ये छात्रों को सीखने का खूब मौका दे रहे हैं। ये प्लेटफार्म्स कंपनियों के साथ मिलकर जूम, गो टू लर्निंग, स्ट्रीम लैब्स, कैनवा (ऑनलाइन एड या प्रोजेक्ट बना सकते हैं।) जैसी तकनीक की मदद से इंटर्नशिप करा रहे हैं।


वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप के फायदे


1. ट्रैवल नहीं करना पड़ता है।


2. लोग अपने हिसाब से आराम से काम करते हैं।


3. समय की आजादी है। आप कभी भी काम कर सकते हैं। शाम को भी काम करने की पूरी आजादी है।


4. ऑनलाइन में फीडबैक तेजी से मिलता है।


ऑनलाइन इंटर्नशिप की सीमाएं और कमियां-


1. लोग आपस में मिलकर काम करते हैं, जो ऑनलाइन में कम संभव होता है।


2. कई बार आइडिया तेजी से शेयर नहीं हो पाते हैं।


3. लोगों को लगता है कि वे ज्यादा काम कर रहे हैं।


4. टीम लीडर को थोड़ी दिक्कत होती है, क्योंकि उन्हें इंट्रैक्शन अच्छा लगता है। 


5. प्रोडक्टिविटी भी अच्छी है


वर्क फ्रॉम इंटर्नशिप करने वाले याद रखें-


1. ऑनलाइन इंटर्नशिप एक अलग स्थिति है, लेकिन मुश्किल नहीं।


2. अनप्रोफेशनल नहीं होना चाहिए।


3. खुद को ज्यादा अनुशासन में रखना चाहिए। 


इन सेक्टर में है वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप


सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर, डीप लर्निंग, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, वीडियो एडिटर, कंटेंट राइटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट (सेल्स), कम्युनिटी मैनेजमेंट, एनिमेशन, डिजिटल मैनेजमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनर, एचआर। 


ये हैं कुछ वर्क फ्रॉम इंटर्नशिप 


1. वेब डेवलेपमेंट


कंपनी -एजुमंत्रा एजुकेशन सर्विस


लोकेशन : वर्क फ्रॉम होम


समय-तीन महीने


स्टाइपेंड-2000 हजार


आवेदन की अंतिम तारीख- 4 मई